
विधि व्यवस्था को लेकर एस पी ने किया क्राइम मीटिंग
Wednesday
Comment
विधि व्यवस्था को लेकर एस पी ने किया क्राइम मीटिंग
जमुई। आकाश राजपुलिस अधीक्षक डॉ इनामूल हक मेगनू के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में क्राइम मीटिंग हुई। पुलिस अधीक्षक डॉ इनामूल हक मेगनू ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द फरार वारटिंयो को गिरफ्तार करें साथ ही उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था पर पुलिस चौक्कना रहे। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भास्कर रंजन, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक लाल बाबु यादव, जय शंंकर मिश्रा, झाझा थाना प्रभारी दलजीत झा, मलयपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "विधि व्यवस्था को लेकर एस पी ने किया क्राइम मीटिंग"
Post a Comment