
दिल्ली में आप की जीत पर निकाला गया विजय जुलूस
Tuesday
Comment
दिल्ली में आप की जीत पर निकाला गया विजय जुलूस
जमुई।आकाश राजआम आदमी पार्टी की हुई जीत को लेकर मंगलवार को आप के जिला इकाई द्वारा विजय जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार ने नेतृत्व में निकाला गया। यह विजय जुलूस शहर के विभिन्न चौक-चौराहे का भ्रमण करते हुए पार्टी कार्यालय में आकर समाप्त हो गया। साथ ही पार्टी कार्यालय में आप के कार्यकर्ता एक-दूसरे के गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे। इस पर जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को जाति-धर्म से ऊपर उठकर उनके कार्य को सराहा है। इस कारण आज दिल्ली में आप को जनता प्रचंड बहुमत देकर फिर एक बार केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी अब केजरीवाल के कार्य की प्रसन्न कर रही है, उम्मीद है आने वाले समय पर बिहार में भी आप की सरकार बनेंगी। इस अवसर पर काफी संख्या में आप के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "दिल्ली में आप की जीत पर निकाला गया विजय जुलूस "
Post a Comment