
राष्ट्रवाद ही हिंदुस्तान को विश्व महाशक्ति बना सकता हैः बिकास
Tuesday
Comment
राष्ट्रवाद ही हिंदुस्तान को विश्व महाशक्ति बना सकता हैः बिकास
जमुई । आकाश राजभारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मना रही है । इसी क्रम में आज जमुई विधानसभा के बरहट प्रखंड अंतर्गत लखैय एवं पाड़ो शक्तिकेन्द्र के सभी बूथों लकड़ा, पनपुरवा, लखैय, पाड़ो, बुढ़वा लखैय, लभैत सहित अन्य मुहल्लों में महामानव का पुण्यतिथि मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह उपस्थित होकर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 25 सितम्बर 1916 को वर्त्तमान उत्तर प्रदेश की मथुरा में नगला चंद्रभान नामक गांव में हुआ था । श्री सिंह ने आगे कहा कि दीनदयाल ने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा पिलानी में विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण की। तत्पश्चात वो बी.ए. की शिक्षा ग्रहण करने के लिए कानपूर आ गए जहां वो सनातन धर्मं कॉलेज में भर्ती हो गए ।अपने एक मित्र बलवंत महाशब्दे की प्रेरणा से सन १९३७ में वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में सम्मिलित हो गए । उसी वर्ष उन्होंने बी.ए. की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की । इसके बाद ऍम.ए. की पढ़ाई के लिए वो आगरा आ गए । पं दीनदयाल उपाध्याय महान चिंतक थे. उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानव दर्शन जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद के दर्शन पर श्रेष्ठ विचार व्यक्त किए हैं ।
उक्त दर्जनों गाँवो में पंडित जी का पुण्यतिथि में उपस्थित कार्यकर्ताओ में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उदय ना सिंह, महामंत्री बालमुकुन्द सिंह, वरिष्ठ नेता सिकंदर पटेल, युवा नेता शुभम मंडल, पन्नालाल पटेल, अमरजीत कुमार, कन्हैया सिंह, पंकज मंडल, अनमोल सिंह, कुंदन यादव, मो आविद अंसारी, अरविंद रविदास, नागेश्वर पासवान, प्रह्लाद पासवान, मो याकूब ,अति पिछड़ा मोर्चा महामंत्री मनोज साव, राजबब्बर सिंह, बमबम सिंह, आशुतोष , गौरव, विक्की, चिंटू सिंह, शंकर दास, सन्नी कुमार, सनोज कुमार, रूपेश विजय राज, राहुल सिंह सहित सैंकड़ो ग्रामीण समर्पण दिवस पर एकात्म मानववाद के प्रेरणास्रोत पर पुष्प अर्पित कर अपना विचार रखे ।
0 Response to "राष्ट्रवाद ही हिंदुस्तान को विश्व महाशक्ति बना सकता हैः बिकास"
Post a Comment