
पुस्तक मेला में कवि संगोष्ठी का आयोजन
Tuesday
Comment
पुस्तक मेला में कवि संगोष्ठी का आयोजन
जमुई।आकाश राजशहर के गांधी पुस्तकालय में आयोजित जमुई जलसा पुस्तक मेला में मंगलवार को कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजक के रूप में मौजूद युवा कांग्रेस प्रदेश के सचिव प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि 16 फरवरी तक चलने वाले पुस्तक मेला में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी उपलक्ष्य में मंगलवार को कवि संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। कवि संगोष्ठी का संचालन डा. मासूम रजा ने की। इस दौरान कई नामचीन कवि जैसे बीरेंद्र कुमार वर्मा, डा. गौरीशंकर प्रसाद, दिनेश मंडल, नूतन सिंह, सुभाष कुमार, रिम्मी सिन्हा, मधुबाला भर्ती आदि ने शिरकत कर उपस्थित लोगों की खूब वाह-वाही लूटी। वहीं नूतन सिंह, रिम्मी सिन्हा और मधुबाला की गजल ने युवा पीड़ी को बैठने पर मजबूर कर दिया। साथ ही कई कवियों ने अपने हस्य कविता की प्रस्तुति पेश कर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर जिला युवा अध्यक्ष पवन पासवान, प्रिंस कुमार, कुमार उत्तम, आनंद, मो. फैयाज़ अहमद, हनी, विक्रमादित्य, प्रवीण, टारजन, मृत्युंजय पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
0 Response to "पुस्तक मेला में कवि संगोष्ठी का आयोजन"
Post a Comment