
देर शाम तक डीडीसी व एसडीएम करते रहे बैठक
Monday
Comment
संथु गांव में दो पक्षों के विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण
देर शाम तक डीडीसी व एसडीएम करते रहे बैठकजमुई। संजीव कुमार सिंह
जमुई सदर प्रखंड के संथु गांव में माहौल तनावपूर्ण बना है। रविवार की शाम हुई गोलीबारी की घटना के बाद गांव का माहौल गर्म है। सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकालकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की एवं घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने के अलावा रुपए व सामान ले लिये जाने का आरोप भी लगाया। बता दें कि विवाद की लौ शनिवार को ही जल गई थी। ग्रामीणों के अनुसार जब पुलिस ने गांव पहुंचकर गांव में लगे झंडे को उतार दिया था तो इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। शनिवार की शाम जब मुखिया प्रतिनिधि पप्पु मंडल मंदिर के समीप पहुंचे तो एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग शुरू होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद दोनों ओर से लोग इकट्ठा होने लगे।
इसके बाद सूचना पर वहां पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। इधर पप्पु मंडल ने बताया कि शाम में गोली बारी की घटना के बाद रात में करीब 8 बजे पुलिस उनके घर में बिना सूचना के घुस गई और तोड़ फोड़ की। घर में उस वक्त कोई नहीं था। घर में रखा कीमती सामान गायब होने का आरोप भी लगाया। इधर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने घर घुसने की घटना से अनभिज्ञता जताई है। अब सवाल उठता है कि आखिर किसने उनके घर में घुसकर तोड़-फोड़ की है। यदि पुलिस घर में नहीं घुसी है तो उनके घर में कौन घुसा है जिसका खुलासा सीसीटीवी की फुटेज से भी किया जा सकता है। इधर सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा घर से उठाकर ले जायी गई बाइक को वापस कर दिया गया है।
सतर्क रहती पुलिस तो नहीं होती घटना
शनिवार से ही बिगड़ रहे माहौल को यदि पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो शायद गोली बारी की घटना को रोका जा सकता था। शाम में गोली बारी की सूचना पर जब थानाध्यक्ष को जानकारी देने का प्रयास किया गया तो उनके मोबाइल पर घंटी होने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला।
इधर माहौल शांत करने के लिए डीडीसी अरूण कुमार ठाकुर, एसडीएम लखींद्र पासवान सहित कई पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं। ग्रामीणों के साथ लगातार बैठक की जा रही है।
0 Response to "देर शाम तक डीडीसी व एसडीएम करते रहे बैठक"
Post a Comment