
जमुई प्रखंड के कई गांवों में मिल रही है धड़ल्ले से शराब
Monday
Comment
जमुई प्रखंड के कई गांवों में मिल रही है धड़ल्ले से शराब
जमुई । आकाश राजजमुई प्रखंड के अमरथ पंचायत के मुर्गियाचक, भगवान् सहित कई जगहों पर देशी व विदेशी शराब के कारोबार काफी फल-फूल रहा है। पंचायत के लोगों ने बताया कि दिन भर पियक्कड़ों की जमात लगी रहती पुलिस प्रशासन व उत्पाद विभाग इस पर ध्यान देना वाजिब नहीं समझते है । लोगों ने यह भी बताया की चुलाई शराब के लगभग चार से पांच जगहों पर देशी शराब बनाया जाता है।
उत्पाद विभाग की गाड़ी भी आती है लेकिन रिजल्ट कुछ भी देखने को नहीं मिलता है एक बार जमुई थाना पुलिस आई थी और कुछ लोगों को धरपकड़ भी किया लेकिन फिर मामला ढाक के तीन पात हुआ।
0 Response to "जमुई प्रखंड के कई गांवों में मिल रही है धड़ल्ले से शराब"
Post a Comment