
संथू गांव में नहीं खुला एक भी दुकानें
Monday
Comment
संथू गांव में नहीं खुला एक भी दुकानें
जमुई । आकाश राजअमरथ पंचायत के संथू गांव में सोमवार को एक भी दुकानें नहीं खुली। रविवार की शाम से दो समुदायों के बीच चल रहे तनाव के कारण संथू गांव सहित अगल बगल गांव की दुकानें बंद रहा। दोनों समुदाय में दहशत व्याप्त है। लोगों को रोज मर्रा के समान के लिए भी काफी परेशानी उठानी पड़ी । पूरे पंचायत के दोनों समुदाय के लोग अपने अपने घर के अंदर है लेकिन किसी भी मिडिया या पदाधिकारी से बात करना वाजिब नहीं समझे।
0 Response to "संथू गांव में नहीं खुला एक भी दुकानें "
Post a Comment