
कन्हैया कुमार के गाडी पर हमला
Monday
Comment
कन्हैया कुमार के गाडी पर हमला
जमुई । संजीव कुमार सिंहसोमवार को जमुई से आढा जाने के क्रम में जमुई स्थित महिसौडी बस स्टैंड के समीप जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के गाडी पर हमला विरोधियों द्वारा किया गया । प्रत्यक्षदशियों ने बताया की श्री कुमार के गाडी पर अंडा और मोबिल फेंका गया । अंडे और मोबिल से हमला के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गया । पुलिस और कन्हैया कुमार के समर्थकों ने विरोधियों को खदेड़ा । इस दौरान मौके पर मौजूद एक पत्रकार के साथ कन्हैया के समर्थकों ने बदसलूकी भी की। पुलिस और पदाधिकारियों ने मामला को शांत कराया, जिसके बाद कन्हैया कुमार का काफिला आगे बढ़ा। बताते चलें कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार रविवार को 'जन गण मन यात्रा' पर जमुई पहुंचे थे। उन्होंने सभा को भी संबोधित किया था। सभा में खूब तालियां बटोरे थी। जमुई शहर के स्टेडियम मैदान में रविवार को भी आयोजित कन्हैया की सभा के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर कन्हैया कुमार के वाहन को रोक पर जमकर नारेबाजी किया था। उस समय भी कन्हैया के समर्थक और विरोधी आमने सामने हुए थे ।
पहले भी हुए हमले
यह पहला मामला नहीं है जब कन्हैया कुमार को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. इससे पहले उनके काफिले पर सुपौल में भी हमला किया गया था. बुधवार को सुपौल में जनसभा को संबोधित करने के बाद सहरसा जा रहे कन्हैया कुमार के काफिले पर यहां के मल्लिक चौक के पास कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला किया था. इस हमले में काफिले की एक गाड़ी के ड्राइवर का सिर फट गया, जबकि कन्हैया कुमार मामूली रूप से घायल हो गए थे।
0 Response to "कन्हैया कुमार के गाडी पर हमला"
Post a Comment