-->
घूम-घूम कर  जहर उगल रहे है कन्हैयाः विकास

घूम-घूम कर जहर उगल रहे है कन्हैयाः विकास

घूम-घूम कर  जहर उगल रहे है कन्हैयाः विकास

जमुई । आकाश राज
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह ने जमुई  में कन्हैया द्वारा दिये गए भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे बयान देने से जमुई की जनता को कोई असर नही करेगा, जमुईवासी बखूबी जानते है कि देश की मजबूती एवं अखंडता के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा लाये गए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में पूरा जमुई है । कन्हैया जैसे बहुत सारे विघटनकारी तत्व जहर फैलाकर चले गए लेकिन जमुई पूरी तरह ऐसे राष्ट्रवादी मुद्दे पर जनता चट्टान की तरह एकजुट है । हम ऐसे विघटनकारी तत्वों के भाषणों का घोर निंदा करते है । श्री सिंह ने आगे कहा कि  कन्हैया ने जो भड़काऊ भाषण जमुई में दिया उसे लेकर महिसौड़ी चौक पर लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक विरोध कर राष्ट्रवादी विचारधारा के युवाओ पर अपने बाउंसरों से पिटवाना वेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते कहा कि इससे बड़ा तानाशाह और क्या हो सकता है । कन्हैया और उसके गुर्गे द्वारा किये गए कुकृत्यों का घोर निंदा करते है ।

0 Response to "घूम-घूम कर जहर उगल रहे है कन्हैयाः विकास"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article