
दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
Thursday
Comment
दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
खेल में 10 छात्र और 4 छात्राएँ टीम में लिया भागजमुई। आकाश राज
नेहरू युवा केंद्र जमुई द्वारा खैरा प्रखंड के बल्लूपुर स्थित मैदान पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। कबड्डी, वॉलीबॉल, 200 मीटर, 400 मीटर, लोंग जंप का खेल हुआ । खेल में 10 छात्र और 4 छात्राएँ टीम भाग लिया। वहीं कबड्डी मैच स्टार स्पोर्ट्स क्लब कैंडी विजेता रहा। विक्रम कलम नरियाना उपविजेता वॉलीबॉल में स्पोर्ट्स क्लब खैरा, विजेता स्टार स्पोर्ट्स क्लब कैंडी उप विजेता 200 मीटर छात्र में राजा कुमार प्रथम, रूपेश कुमार द्वितीय, अमलेश कुमार तृतीय, 400 मीटर में सूर्यमणि कुमार प्रथम, जयनंदन सिंह द्वितीय, अमन कुमार तृतीय, लॉन्ग जंप में आदर्श चौहान प्रथम, राजा कुमार द्वितीय, सनी कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को उप विजेताओं प्रतिभागियों को मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया मनोज गुप्ता व समाजसेवी भुनेश्वर साब के द्वारा कप व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। खेल के निर्णायक प्रवेश गुप्ता, अरुण मोदी, पुरुषोत्तम कुमार, सचिन कुमार, महेश कुमार थे। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय युवा कोर मनोज कुमार व यंग स्टार विक्रम क्लब नरियाना के सभी सदस्य धीरज गुप्ता, राकेश गुप्ता, जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।
0 Response to "दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन"
Post a Comment