सुरक्षाबलों ने किया परिचर्चा का आयोजन
जमुई । विजय कुमार
एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन जमुई जिले के खैरा उच्च विद्यालय के मैदान में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लोक संपर्क संचार ब्योरो मुंगेर के सौजन्य से आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डिप्टी कमांडेंट ललन कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर कार्यक्रम में बाहरी संख्या में स्कूली बच्चियां भी शामिल थी। कार्यक्रम में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य कला जत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के उपरांत स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के डिप्टी सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ को प्रोत्साहित करने हेतु जागरूकता लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम की समाज में बेहद जरूरी है।
0 Response to "सुरक्षाबलों ने किया परिचर्चा का आयोजन"
Post a Comment