-->
परीक्षा से प्रथम पाली में 84 और दूसरी पाली में 146 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

परीक्षा से प्रथम पाली में 84 और दूसरी पाली में 146 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

परीक्षा से प्रथम पाली में 84 और दूसरी पाली में 146 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
जिले में 25 केन्द्रों पर दो पाली में ली जा रही है इंटर की परीक्षा

जमुई। आकाश राज
शनिवारा को इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त ली गयी। परीक्षा केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा। पहली पाली में कृषि विज्ञान व संगीत और दूसरी पाली में बिजनेश स्टडीज व भूगोल की परीक्षा ली गयी। अधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली में 1895 के बदले 1811 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 85 परीक्षार्थी पहली पाली में अनुपस्थित पाये गये। दूसरी पाली में 4670 के बदले 4524 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दूसरी पाली में 146 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। वहीं निर्धारित समय से जिले के सभी 25 केन्द्रों पर दो पाली में परीक्षा ली गयी। आम दिनों की अपेक्षा शनिवार को परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या कम थी। बावजूद प्रशासन परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था। एसडीएम, एसडीपीओ, डीइओ विजय कुमार हिमांशु  के अलावा सभी जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते देखे गये। सीसीटीवी के फुटेज को भी अधिकारी देख रहे थे। शनिवार को परीक्षा केन्द्र के बाहर भी अभिभावकों की संख्या भी कम थी।

0 Response to "परीक्षा से प्रथम पाली में 84 और दूसरी पाली में 146 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article