-->
शिविर लगाकर कैंसर पीड़ित मरीजों को दिया गया निदान एवं परामर्श

शिविर लगाकर कैंसर पीड़ित मरीजों को दिया गया निदान एवं परामर्श

शिविर लगाकर कैंसर पीड़ित मरीजों को दिया गया निदान एवं परामर्श

जमुई। आकाश राज
सदर अस्पताल में शनिवार को शिविर लगाकर कैंसर पीड़ित मरीजों को परामर्श  दिया गया। दिल्ली से जमुई पहुंचे कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. दिनेश पेन्ढ़ारकर ने बारी-बारी से कैंसर पीड़ित मरीजों को कई तरह के परामर्श दिये। साथ ही उनके साथ मौजूद उनके कलीग डाक्टरों को कैंसर पीड़ित रोगियों के जांच करने और संबंधित बीमारियों का कैसे निदान करना है की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। इसके इलाज के लिए लोगों का पैसा एवं समय दोनों ही खर्च होता है। लोगों को चाहिए की पहले एवं दूसरे स्टेज में ही कैंसर को पहचान कर इलाज करवा लें क्योंकि समय बीतने पर यह बीमारी जानलेवा हो जाती है। यदि समय पर कैंसर के मरीज को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए तो कैंसर को ठीक किया जा सकता है। लोग कैंसर के प्रति जागरूक बनें, समय पर इलाज कराएं, इलाज में विलंब करने की लापरवाही बहुत ही जोखिमपूर्ण है। इस अवसर पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद, डा. सुशील कुमार, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, शमीम अख्तर आदि मौजूद थे।

0 Response to "शिविर लगाकर कैंसर पीड़ित मरीजों को दिया गया निदान एवं परामर्श"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article