-->
11 लीटर शराब के साथ एक धंधे बाज धराया, एक फरार

11 लीटर शराब के साथ एक धंधे बाज धराया, एक फरार

11 लीटर शराब के साथ एक धंधे बाज धराया, एक फरार
पुलिस ने 10 गैलन फुला जावा महुआ को नष्ट किया

जमुई। बरहट। धीरज
बरहट में  अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध पुलिस का छापेमारी अभियान लगातार जारी है। गुरुवार की रात बरहट थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव  के दो घरों में छापेमारी कर 11 लीटर अवैध शराब के साथ 10 गैलन फुला जावा महुआ को नष्ट किया । इस दौरान पुलिस एक कारोबारी को भी धर दबोचा । पकड़े गए कारोबारी  दोबटिया गांव के  किशन हेंब्रम पिता संग्राम हेंब्रम बताए गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरहट थानाध्यक्ष  को गुप्त सूचना मिली थी कि दोबटिया गांव में  अवैध देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है । जानकारी मिलने के पश्चात बरहट थानाध्यक्ष गुरुवार की रात दल बल के साथ दोबटिया गांव के किशन हैम्ब्रम  के घर छापामारी अभियान चलाया । इस दौरान पुलिस ने  किशुन के घर से 5 लीटर देसी महुआ शराब एवंं 3 गैलन फुला जावा महुआ बरामद किया। पुलिस न े शराब को जप्त कर  जावा महुआ को  नष्ट कर दिया।  वही  दोबटिया गांव की ही  छोटेलाल टूडू पिता स्व. राम टुडू के घर  छापामारी अभियान में पुलिस के हाथ 6 लीटर अवैध देशी शराब हाथ लगे  जबकि उसके घर से 7 गैलन फूला जावा महुआ बरामद किया गया।  सभी महुआ को नष्ट कर दिया गया  हालांकि  पुलिस को देखते ही शराब माफिया छोटेलाल टूडू फरार हो गया ।
यहां बताते चलें कि बीते रविवार की रात भी बरहट थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के पैंघी  एवं कटका गांव में छापामारी अभियान चला 18 लीटर देसी शराब जप्त कर कई गैलन फूला जावा महुआ को नष्ट किया था।
इस संबंध में बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम कहते हैं कि किसी भी परिस्थिति में अवैध शराब के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत भेज दी है  तथा  शराब निर्माण में लगे  छोटेलाल टूडू  पर  उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान कर रही है।

0 Response to "11 लीटर शराब के साथ एक धंधे बाज धराया, एक फरार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article