
शमसाद बने जाप के जिलाध्यक्ष
Saturday
Comment
शमसाद बने जाप के जिलाध्यक्ष
जमुई। अभिषेकजन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने अड़सार जमुई निवासी मोहम्मद शमसाद आलम को पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। साथ ही उन्हें अविलंब जिला कमिटी,प्रखंड कमिटी और अन्य विंग के अध्यक्ष सहित कमिटी की सूची उपलब्ध कराने को कहा है।अपने मनोनयन पर मोहम्मद शमशाद आलम ने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का मैं अक्षरसः पालन करूंगा। जमुई में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मेरा प्रयास अनवरत जारी रहेगा। इधर जन अधिकार युवा परिसद के जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह ने कहा कि शमशाद साहब के मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी और मिशन 4 विधानसभा में सफलता मिलेगी।बधाई देने वालों में अभिषेक सिंह, दिलशाद, शुभम सिंह,अजित यादव, रंजन यादव, रघुनंदन गोस्वामी, नीलेश, पिंटू , सुदिन, नीलेश, आज़ाद, मुश्ताक सहित सैकड़ों थे।
0 Response to "शमसाद बने जाप के जिलाध्यक्ष"
Post a Comment