-->
गांधी की हत्या करने वाले विचार को

गांधी की हत्या करने वाले विचार को

गांधी की हत्या करने वाले विचार को केंद्र सरकार दे रही है बढ़ावा -शम्भू शरण

जमुई। संजीव कुमार सिंह
गुरूवार को पूरे बिहार में वाम- दलों द्वारा एक दिवसीय  सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत जिले के कचहरी चौक के अभय सिंह स्मारक स्थल पर धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता सीपीआईएम के जिला सचिव नोखेलाल सिंह ने किया । धरने को सम्बोधित करते हुए माले के जिला सचिव शम्भु शरण सिंह ने कहा कि आज जो सरकार केंद्र में बैठी है वह गांधी के विचारों पर हमला कर रही है और दूसरी तरफ गांधी की हत्या करने वाले विचार को केंद्र की सरकार बढ़ावा दे रही है।   सीपीआई के  जिा सचिव नवलकिशोर सिंह ने कहा कि आज पूरे देश मे सीएए को लागू कर के देश में दंगा फैला कर देश की समस्या से देश के ध्यान को भटकाया जा रहा है । इंकलाबी नोजवान सभा के जिला प्रभारी जयराम तुरी ने कहा कि मोदी के शासन काल में देश की अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन दिन गिरती जा रही है और मोदी सरकार देश को हिन्दू मुसलमान में उलझा कर नफरत का बीज बोने का कम कर रही है जो गांधी के सपनों को तोड़ रही है । मौके पर उपस्थित आइसा के राज्य उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि ग़ांधी का जो सपना था कि यहां सभी  धर्मो, जातियों के लोग बिना किसी धार्मिक भेदभाव किए समान अवसर को प्राप्त करते हुए इस देश में रह सकते हैं  लेकिन इस विचार से आर एस एस सहमत नहीं था । केंद्र की बीजेपी सरकार उसी गोडसे के विचारों को बढ़ाते हुए   देश में सीएए एनपीआर जैसे विभाजनकरी नीतियों को देश पर थोपना चाहती है।
सीपीआई के गजाधर रजक, एक्टू के जिला प्रभारी बासुदेब रॉय, गिरीश सिंह , रामलखन सिंह, रामाश्रय सिंह, नरेश यादव, माले के हैदर अंसारी, बामदेव ठाकुर, सुभाष सिंह ,छाबु मांझी आदि ने सभा को सम्बोधित किया ।

0 Response to "गांधी की हत्या करने वाले विचार को"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article