-->
एनआरसी के नाम पर ठगा रहे मासूम

एनआरसी के नाम पर ठगा रहे मासूम

एनआरसी के नाम पर ठगा रहे मासूम 

जमुई। आकाश राज
जमुई जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. इरफान ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिले में एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर धरना का कार्यक्रम रखा जाता है लेकिन उस धरना कार्यक्रम के नाम पर भीड़ इक्कठ्ठा होने के बाद पार्टी का नाम दे दिया जाता है जो काफी दुखद बात है। उन्होंने कहा कि अलीगंज प्रखंड के आढ़ा में एनआरसी, एनपीआर और सीएए के नाम पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। उस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकत्र्ता सहित जिलाध्यक्ष मो. इरफान भी गए थे। जब लोग भारी संख्या में मौजूद हुए तो कुछ नेताओं ने लालू राबड़ी जिन्दावाद का नारा देकर एक पार्टी विशेष का मंच साझा कर दिया जिससे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष काफी दुखी और ममार्हत है। उन्होंेने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मंच से किसी पार्टी के नेताओं का नाम लेकर जिंदाबाद के नारे लगाया जाना काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि एनआरसी के नाम पर लोगों को बहलाकर मंच पर लाते हैं और जब लोग जमा होते हैं तो पार्टी का नाम लेकर कोई पार्टी विशेष का नाम दे देते हंै जो सरासर गलत है।

0 Response to "एनआरसी के नाम पर ठगा रहे मासूम "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article