
बाइक की ठोकर से बालक घायल, पटना रेफर
Thursday
Comment
बाइक की ठोकर से बालक घायल, पटना रेफर
जमुई। आकाश राजबरहट थाना क्षेत्र के बंगामा गांव के समीप गुरुवार को सड़क किनारे खड़े एक बालक को तेज रफ्तार बाइक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से भागने में कामयाब रहा। घायल बालक को स्वजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बालक की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। घायल बालक की पहचान बंगामा गांव निवासी प्रमोद यादव के 7 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है। स्वजन ने बताया कि बंगामा गांव में सरस्वती पूजा देखने के लिए बालक जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी। जबतक लोग पहुंचे तब- तक बाइक सवार मौके से भाग निकला। बाइक की ठोकर से बालक के सर में गंभीर चोट लगने की वजह से स्थिति नाजुक बनी हुई है।
0 Response to "बाइक की ठोकर से बालक घायल, पटना रेफर"
Post a Comment