
आपसी विवाद में युवक को पीटकर किया जख्मी
Friday
Comment
आपसी विवाद में युवक को पीटकर किया जख्मी
जमुई। विजय कुमारशहर के कृष्ण पट्टी मोहल्ले के वार्ड संख्या 19 शुक्रवार को पड़ोसियों ने बिजली काटने का आरोप लगाकर किरपालू तांती के पुत्र पूजा कुमार की जमकर पिटाई कर दी। इससे उक्त युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक के नाक से ब्लड नहीं रुकने की वजह से चिकित्सक देवेंद्र कुमार द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। घायल युवक ने बताया वे अपने दुकान का बैनर मुहल्ले के एक घर की छत पर पूछ कर लगाने के लिए चढ़ा था । बैनर लगाकर वह अपने दुकान पर वापस आ गया। कुछ देर के बाद उस घर की लाइट कट गई किसी कारणवश घर के बिजली का तार टूट कर गिर गया। उसके बाद सोनू रावत और मोनू रावत युवक के दुकान पर जाकर उसे तार काटने की बात कही। जब युवक ने तार काटने की बात से इनकार किया तो दोनों भाइयों ने लोहे के रॉड और लाठी से उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। इधर युवक ने सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
0 Response to "आपसी विवाद में युवक को पीटकर किया जख्मी"
Post a Comment