
सिमरन प्रिया बनी जदयू समाज सुधार वाहिनी की जिलाध्यक्षा
Friday
Comment
सिमरन प्रिया बनी जदयू समाज सुधार वाहिनी की जिलाध्यक्षा
जिले में किया गया भव्य स्वागत
जमुई। आकाश राज
अगहरा बरबट्टा पंचायत के मुखिया सिमरन प्रिया को जमुई जद यू समाज सुधार वाहिनी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गया है। जदयू कार्यालय में अगहरा बरुअट्टा पंचायत की मुखिया सिमरन प्रिया को जिले के दर्जनों नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया। नेताओं में श्रीमती प्रिया के जद यू समाज सुधार वाहिनी का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर काफी खुशी देखा गया । श्रीमती प्रिया नेइस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के नायक है। वे ईमानदार और बिहार के प्रति कर्तव्यनिष्ठ मुख्यमंत्री है। वे बिहार के विकास पुत्र है । उन्होंने श्री कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्री कुमार ने महिलाओं को रोजगार के साथ साथ राजनीति में बराबरी का दर्जा देकर उनका मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है।
श्रीमती प्रिया ने कहा कि जिस प्रकार वे एक मुखिया के रूप में अगहरा बरुअट्टा पंचायत के सर्वांगीण विकास में तत्पर रही हैं। उसी प्रकार समाज सुधार वाहिनी जिलाध्यक्ष के रूप में सरकार की सभी योजनाओं को खासकर महिलाओं और जन सरोकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगी। साथ ही पार्टी हित के लिए गांव-गांव में घूम घूम कर समाज सुधार वाहिनी की कमेटी को सशक्त बनाने का काम करेंगी।
इस मौके पर जदयू जिला महासचिव पंकज सिंह, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राकेश पासवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, मोहम्मद जमील, करुणा देवी, ललन कुमार दास, अरुण भारती, शौकत प्रवीण, नीरज सिंह, रिंकू देवी, इंदु देवी,उर्मिला देवी, नरेश सिंह, सुमित विश्वकर्मा, पंकज पांडेय सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Response to "सिमरन प्रिया बनी जदयू समाज सुधार वाहिनी की जिलाध्यक्षा "
Post a Comment