-->
नरेंद्र-सुमित के समर्थन में जिला नागरिक मंच की बैठक संपन्न

नरेंद्र-सुमित के समर्थन में जिला नागरिक मंच की बैठक संपन्न

नरेंद्र-सुमित के समर्थन में जिला नागरिक मंच की बैठक संपन्न 

जमुई । संजीव कुमार सिंह
जमुई जिला नागरिक मंच की बैठक अभय सिंह प्रतिमा स्थल पर शुक्रवार को पवन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जबकि मंच संचालन गोल्डन अंबेडकर कर रहे थे। बैठक में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह एवं चकाई के पूर्व विधायक सुमित सिंह को राजनीतिक साजिश के तहत मुंगेर कांड में फंसाए जाने के विरोध में आंदोलन करने की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि चुनावी वर्ष 2020 आते ही सत्ता की आड़ में दुर्भावना और दुराग्रह से वंचित होकर मुंगेर सांसद ललन सिंह ने एक दुष्चक्र की रचना करके पूर्व नेता नरेंद्र सिंह एवं चकाई के पूर्व विधायक सुमित सिंह को राजनीतिक साजिश के तहत उनके छवि को धूमिल करने के लिए एसपी लिपि सिंह के द्वारा यह पूरा षड्यंत्र रचा गया है।
जमुई नागरिक मंच ने इस पूरे घृणित कारनामे की भर्त्सना करते हुए कहा है कि जमुई का इतिहास स्वतंत्रता सेनानी महान समाजसेवी जेपी सेनानी और उच्च आसनों तथा उच्च तबकों को संशोधित करने वाला रहा है। यहां के नागरिक किसी भी साजिशकर्ता को भाव नहीं देते। बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि नरेंद्र सिंह जमुई जिले के पहरेदार है, जो सदैव किसान, मजदूर, व्यवसाई अल्पसंख्यक, विद्यार्थी और आम नागरिकों पर आए किसी भी तरह की विपत्तियों में आगे आकर समाधान करते हैं । उन्हें कुछ नेताओं के द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं । बैठक में सीएम नीतीश कुमार से इस पूरे मामले की सघनता से जांच करने की मांग की है। मौके पर  प्रो शुकदेव ठाकुर, जेपी सेनानी राजेश सिंह , जरीफ अंसारी, गुफरान मलिक, इदो अंसारी, गौरव सिंह राठौर, मो जूल्फिअख्तर, मो नियाज, मो जमाल पहलवान, मो असलम, मो आलम, किष्टो तांती, शिवनंदन सिंह,  कुणाल सिंह, पम्प सिंह, चिरंजवी सिंह, महादेव सिंह  सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

0 Response to "नरेंद्र-सुमित के समर्थन में जिला नागरिक मंच की बैठक संपन्न "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article