
दहेज के कारण नवविवाहिता की हत्या
Friday
Comment
दहेज के कारण नवविवाहिता की हत्या
जमुई। विष्णुदेवजमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया में शुक्रवार को एक विवाहिता की मौत हो गयी। जहां सरकार व जिला प्रशासन बच्ची बचाओ बच्ची पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं । वही दहेज के कारण दरिंदों ने नवविवाहिता की हत्या दहेज के कारण कर दी गई । यह मामला महादेव सिमरिया गांव की बताई जा रही है । ग्रामीणों के करे रूख के कारण दहेज दानवों ने लाश को घर में छोड़कर भागे भाग खड़े हुए। ग्रामीणों की मदद से उसके ननिहाल व सिकंदरा थाना को सूचना देकर बुलाया गया । विवाहिता के गले में फंदे का निशान पाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पिंकी मुंगेर जिला के पहाड़पुर गांव की थी शादी महादेव सिमरिया में 6 माह पूर्व राजकुमार सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार सिंह के साथ हुआ था । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पिंकी के शव को पति प्रशांत कुमार सिंह एवं ससुर राजकुमार सिंह के द्वारा कपड़े में ढ़ककर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों के शोर-शराबे पर मृतक के ससुर एवं पति पिंकी के शव को पुन: घर में वापस छोड़ कर फरार हो गए। मौके पर थाना के अवर निरीक्षक ध्रुव कुमार, रंजीत यादव, विनोद प्रसाद राय पहुंचे। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। वही मृतक के घर से सभी लोग फरार हो गया है। वहीं पहाड़पुर गांव निवासी मृतक के पिता ज्योतिष सिंह ने बताया कि दहेज को लेकर हमारी बेटी को अक्सर प्रताड़ित करता था। दामाद के द्वारा सोने का चैन और बाइक की मांग की गई चैन तो हमने दे दिया लेकिन बाइक नहीं देने के कारण बराबर मेरी बच्ची के साथ दुर्व्यवहार किया करते थे और आज हमारी बच्ची का इहलीला ही समाप्त कर दिया गया ।
सदर थाना क्षेत्र के संथु गांव में सरस्वती पूजा के दौरान झंडा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने सरस्वती पूजा के मौके पर झंडा गाड़ा था दूसरे पक्ष को इस बात से एतराज हुआ और झंडे को उखाड़ दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने में जुट गई। पदाधिकारियों के हस्तक्षेप करने तथा समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हो गए। शुक्रवार को गांव में सरस्वती पूजा समारोह के दौरान एक पक्ष के द्वारा झंडा गाड़ा गया था। झंडे को उखाड़ दिये जाने के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। एसडीएम लखींद्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सदर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने मौके पर दोनों पक्ष के लोगों को समझाया बुझाया। देर शाम होने के बाद वहां फिलहाल अस्थायी रूप से पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिस की गश्ती गाड़ी भी लगातार नजर रख रही है। सरस्वती पूजा के मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने वरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग किया था। इस दौरान मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज भी मौजूद थे। इस बात को लेकर दिशा निर्देश दिया गया था कि सरस्वती पूजा और विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे इसका खास ख्याल रखना है। थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि छोटी सी बात को लेकर विवाद था। फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है।
0 Response to "दहेज के कारण नवविवाहिता की हत्या"
Post a Comment