
आरडीएक्स के साथ दो गिरफ्तार
Friday
Comment
आरडीएक्स के साथ दो गिरफ्तार
जमुई । आकाश राज
जमुई जिले के सोनो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधी को शुक्रवार को पकड़ने में कामयाब रहा । दोनों अपराधी आरडीएक्स लेकर किसी बड़ी विध्वंसक घटना को अंजाम देने बाईक से जा रहा था। सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय उच्च पथ 333 के सोनो झाझा मार्ग के लोहा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके वाईक से लगभग 1 किलो उच्च विस्फोटक आरडीएक्स बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति सोनो थाना के चुरहैत पंचायत के कुहिला गांव के रामलखन यादव व चरकापत्थर थाना के लालीलेवार पंचायत के सोनैलटाड़ का मंटु मांझी बताया गया है। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है आखिर इस आरडीएक्स का उपयोग किस प्रकार के विध्वंसक कार्यवाई के लिये की जानी थी । कहीं गिरफ्तार व्यक्ति का संबंध नक्सली गिरोह से तो नहीं है। इस संबंध में एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि यह आरडीएक्स जमुई के किसी व्यक्ति को आपूर्ति की जानी थी जो कि पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि मंटु मांझी ने रामलखन यादव का परिचय जमुई के उस व्यक्ति से कराया था जिसे रामलखन यादव द्वारा आरडीएक्स की आपूर्ति की जानी थी। आरडीएक्स की बरामदगी के बाद पुलिस काफी सतर्क है। गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जो कि क्षेत्र में आरडीएक्स जैसे उच्च शक्ति का विस्फोटक की आपूर्ति कर रही है।
जमुई । आकाश राज
जमुई जिले के सोनो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधी को शुक्रवार को पकड़ने में कामयाब रहा । दोनों अपराधी आरडीएक्स लेकर किसी बड़ी विध्वंसक घटना को अंजाम देने बाईक से जा रहा था। सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय उच्च पथ 333 के सोनो झाझा मार्ग के लोहा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके वाईक से लगभग 1 किलो उच्च विस्फोटक आरडीएक्स बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति सोनो थाना के चुरहैत पंचायत के कुहिला गांव के रामलखन यादव व चरकापत्थर थाना के लालीलेवार पंचायत के सोनैलटाड़ का मंटु मांझी बताया गया है। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है आखिर इस आरडीएक्स का उपयोग किस प्रकार के विध्वंसक कार्यवाई के लिये की जानी थी । कहीं गिरफ्तार व्यक्ति का संबंध नक्सली गिरोह से तो नहीं है। इस संबंध में एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि यह आरडीएक्स जमुई के किसी व्यक्ति को आपूर्ति की जानी थी जो कि पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि मंटु मांझी ने रामलखन यादव का परिचय जमुई के उस व्यक्ति से कराया था जिसे रामलखन यादव द्वारा आरडीएक्स की आपूर्ति की जानी थी। आरडीएक्स की बरामदगी के बाद पुलिस काफी सतर्क है। गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जो कि क्षेत्र में आरडीएक्स जैसे उच्च शक्ति का विस्फोटक की आपूर्ति कर रही है।
0 Response to "आरडीएक्स के साथ दो गिरफ्तार"
Post a Comment