झंडा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
जमुई ।आकाश राज
सदर थाना क्षेत्र के संथु गांव में सरस्वती पूजा के दौरान झंडा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने सरस्वती पूजा के मौके पर झंडा गाड़ा था दूसरे पक्ष को इस बात से एतराज हुआ और झंडे को उखाड़ दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने में जुट गई। पदाधिकारियों के हस्तक्षेप करने तथा समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हो गए। शुक्रवार को गांव में सरस्वती पूजा समारोह के दौरान एक पक्ष के द्वारा झंडा गाड़ा गया था। झंडे को उखाड़ दिये जाने के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। एसडीएम लखींद्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सदर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने मौके पर दोनों पक्ष के लोगों को समझाया बुझाया। देर शाम होने के बाद वहां फिलहाल अस्थायी रूप से पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिस की गश्ती गाड़ी भी लगातार नजर रख रही है। थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि छोटी सी बात को लेकर विवाद था। फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है।
0 Response to "झंडा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद"
Post a Comment