
दो दिवसीय हड़ताल पर गए बैंक कर्मी
Friday
Comment
दो दिवसीय हड़ताल पर गए बैंक कर्मी
जमुई। आकाश राजयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान शुक्रवार को जिले के सभी बैंक कर्मियों दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। इस दौरान बैंक कर्मियों ने पैदल मार्च करते हुए शहर के कचहरी चौक से महाराजगंज होते हुए बोधवन तालाब स्थित एचडीएफसी की शाखा सहित आईसीआईसीआई ,एक्सिस बैंक, बिहार क्षेत्रीय बैंक, ग्रामीण बैंक को भी बंद करवाकर कर्मीयों को हड़ताल में शामिल करवाया। पैदल मार्च के बाद बैंक कर्मियों का समूह पुनः कचहरी चौक स्थित एसबीआई शाखा पहुंचा और नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गया। केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय प्रभारी राजकमल ने कहा की बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन समझौता बैंको का मर्जर रोके जाने, अधिकारियों की कार्य अवधि निर्धारित करने सहित अन्य मामले को लेकर भारत सरकार से नवंबर 2017 से लेकर अब तक 37 बैठक हो चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। हम लोगों की मांग है नहीं मानी गई तो फिर 11 मार्च से 13 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे।और फिर भी मांग पूरी नहीं होती है तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी बैंक कर्मी चले जाएंगे। इस दौरान बैंक कर्मियों द्वारा भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के राकेश कुमार, केनरा बैंक एम्पलाई यूनियन के विकास कुमार, संतोष कुमार, विजय नारायण वर्मा, एसबी आई ओऐ के मुकेश कुमार, कोशिक कर्मकार, एस बी आई एसए के आकाशदीप, कृष्ण कुमार राम, रौशन कुमार, देवेश कुमार सिंह, शिवचरण पांडेय, सुकेश, बीएन प्रसाद, आशीष कुमार, रणधीर कुमार सहित दर्जन भर बैंक अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
0 Response to "दो दिवसीय हड़ताल पर गए बैंक कर्मी "
Post a Comment