-->
धूम धाम से मनाया गया मां सरस्वती की पूजा अर्चना

धूम धाम से मनाया गया मां सरस्वती की पूजा अर्चना

ऋृतू राज बसंत का हुआ आगाज
कोयल की मधुर आबाज से गूंजा बाग-बगीचा

जमुई।आकाश राज

मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूम धाम से जिले में मनाया गया ।  दिन भर मां की पूजा आरती और शंखनाद की ध्वनि होती रही। बच्चे मां की आराधना में दिन भर लगे रहे। शहर के महाराजगंज, कल्याणपुर, बिहारी , शीतला कॉलोनी , वीआईपी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, नीमा, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, बाबू टोला , महिसौडी, लगमा , विट्ठलपुर सहित  नगरपरिषद के  सभी वार्डों में  मां  सरस्वती  की आराधना  धूमधाम से  मनाया गया। महाराजगंज में सजावट जहां देखने लायक था ।
वही  महिसौडी के बिजली कार्यालय के निकट न्यू संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा  नारियल से निकला मां की प्रतिमा को जीवंत कर दिया । छोटे-छोटे बच्चे ने इतने बेखुबी से सजाया है की मानो देव लोक यही उतर आया है । न्यू संघर्ष समिति के उत्तम कुमार ने बताया कि कई बरसों से पूजा अर्चना की किया जा रहा है हर साल नए नए लुक में मंडप सजाया जाता है इस बार नारियल से निकलता हुआ मां का प्रतिभा बनाया है सरस्वती की पूजा के साथ ही  गुरुवार को ऋतु राज बसंत का आगाज हो गया। अब बाग-बगीचे में कोयल की कूक सुनायी पड़ेगी। लोगों के शरीर में नयी ऊर्जा का संचार होगा। पेड़-पौधों को भी नयी शक्ति मिलेगी। पुराने पत्ते टूट जाएंगे, नये पत्तों से बगीचा गुलजार दिखेगा। इधर बसंत आगमन के साथ ही गुरुवार को घरों में मां सरस्वती की पूजा हुई। स्थानीय शहर के सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। मां की पूजा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। शहर के करीब एक सौ से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को निर्धारित समय पर लग्न के अनुसार मां सरस्वती की पूजा होगी। वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण गूंजायमान रहा। कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बच्चोंं ने गीत और संगीत प्रस्तुति के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी है।
गांव की चौपालों पर गाए जाएगें होली गीत
बसंत का आगाज होते ही गांव के चौपालों पर होली गीत की शुरूआत होती है। वहीं मंदिरों में भी होली गीत गाने को लेकर तैयारी चल रही है। गुरुवार से ही बसों एवं अन्य वाहनों में होली के गीत सुनायी पड़ेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर होली गीत गाने के लिए लोगों ने तैयारी कर रखी है। बरहट शिव मंदिर, सिकंदरा मंदिर, जमुई काली मंदिर, बजरंग बली के मंदिर के अलावा अन्य जगहों पर होली गीतों की प्रस्तुति होगी। देवी-देवताओं पर बने होली गीतों की प्रस्तुति लोग करेंगे।

0 Response to "धूम धाम से मनाया गया मां सरस्वती की पूजा अर्चना"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article