₹1 और ₹2 के सिक्कों की कमी को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
Monday
Comment
जमुई। जिले में ₹1 एवं ₹2 के सिक्कों के प्रचलन की गंभीर समस्या को लेकर सोमवार को जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी श्री नवीन से मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपते हुए समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बरनवाल, सचिव नीतेश कुमार केसरी, सह सचिव रंजन कुमार, लायंस इंटरनेशनल के सहायक कोषाध्यक्ष श्रीकांत केसरी तथा सदस्य अभिषेक कुमार शामिल थे। मुलाकात के दौरान चेंबर अध्यक्ष सुनील बरनवाल ने कहा कि बीते कई वर्षों से जिले के बाजारों से ₹1 एवं ₹2 के सिक्के लगभग पूरी तरह गायब हो चुके हैं।
छोटे मूल्य के लेन-देन में इन सिक्कों की अनुपलब्धता के कारण व्यवसायियों के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खुदरा पैसों की कमी के चलते दुकानदारों को ग्राहकों को पूरा छुट्टा लौटाने में कठिनाई होती है, जिससे कई बार विवाद और नोक-झोंक की स्थिति बन जाती है। इसका सीधा असर व्यापारिक माहौल और ग्राहक संतुष्टि पर पड़ रहा है। विशेष रूप से सब्जी, फल, किराना, चाय-नाश्ते जैसे छोटे कारोबार करने वाले दुकानदार इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हैं। चेंबर सचिव नीतेश कुमार केसरी ने कहा कि बैंकों में भी ₹1 एवं ₹2 के सिक्कों का लेन-देन लगभग नाममात्र का रह गया है। कई बैंकों में ये सिक्के उपलब्ध ही नहीं कराए जा रहे हैं, जिससे बाजार में इनके बंद हो जाने को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं। उन्होंने बताया कि यह स्थिति न केवल व्यापार के लिए नुकसानदायक है, बल्कि इससे सरकारी राजस्व पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,
क्योंकि छोटे मूल्य के लेन-देन में असंतुलन उत्पन्न हो रहा है। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद जिलाधिकारी श्री नवीन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने संबंधित बैंकों और रिजर्व बैंक से समन्वय स्थापित कर जिले में ₹1 एवं ₹2 के सिक्कों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।


0 Response to " ₹1 और ₹2 के सिक्कों की कमी को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने डीएम को सौंपा ज्ञापन"
Post a Comment