जमुई में ईवीएम और वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न
Wednesday
Comment
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत दूसरे चरण में जमुई जिले की चार विधानसभा सीटों 240 सिकंदरा (सु), 241 जमुई, 242 झाझा और 243 चकाई में 11 नवंबर को मतदान होना है। इसी क्रम में बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का विधानसभा वार दूसरा रेंडमाइजेशन पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया। द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में सिकंदरा के सामान्य प्रेक्षक रोहित मीणा, जमुई के आर. लालबेना, झाझा के संजय भैय्या जी तथा चकाई के गोडाला किरण कुमार के अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन, निर्वाची पदाधिकारी रविकांत सिन्हा, सौरव कुमार, सुभाश चंद्र मंडल, सुजीत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक सहित चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डीएम नवीन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (EMS) के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद उपलब्ध मशीनों को यादृच्छिक तरीके से विधानसभा वार और फिर मतदान केंद्रवार आवंटित किया गया। प्रत्येक बूथ के लिए निर्धारित ईवीएम और वीवीपैट की सूची तैयार कर दी गई है तथा कुछ मशीनों को सुरक्षित श्रेणी में रखा गया है, जिनका उपयोग मॉक पोल या किसी तकनीकी खराबी के दौरान प्रतिस्थापन के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि द्वितीय रेंडमाइजेशन निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, जो चुनाव की पारदर्शिता, विश्वसनीयता और निष्पक्षता को सशक्त करता है। जिले में स्वच्छ, स्वतंत्र एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही मतदाताओं से अपील की गई कि ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ के सिद्धांत को अपनाते हुए मतदान अवश्य करें। उधर, सामान्य प्रेक्षकों ने जिले में अब तक हुए चुनावी कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिया कि मशीनों की सुरक्षा, परिवहन और भंडारण की व्यवस्था आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोगी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।


0 Response to "जमुई में ईवीएम और वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न"
Post a Comment