-->
रामनवमी पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।

रामनवमी पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।



फरोग उर रहमान । बलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आगामी रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा को लेकर बुलाई गई शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता व संचालन बलिया एसडीओ रोहित कुमार कर रहे थे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों को प्रशासन के द्वारा यह बताया गया कि 6 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा। उसके अगले दिन चैती दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन होगा।

रामनवमी के जुलूस एवं शोभा यात्रा के जुलूस में किसी भी प्रकार का सहस्त्र का प्रदर्शन हाथों में लेकर नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा करते हुए देखा गया तो उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जुलूस में शामिल अखाड़ा में सशस्त्र रखे जाने एवं पूजा करने की अनुमति रहेगी। निश्चित रूट के अनुसार ही शोभायात्रा एवं रामनवमी का जुलूस निर्धारित समय पर निकल जाएगा। निश्चित रूट पर सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, एवं घर के छतों पर से वीडियो ग्राफी की जाएगी। जुलूस में डीजे पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा ।

निर्धारित जुलूस वाले रूट में साफ सफाई एवं बिजली तार खंबे को चुशत दुरुस्त किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भरआमक पोस्ट ,अफवाह फैलाने वाले पोस्ट सौहारद वातावरण को बिगाड़ना वाले पोस्ट करने वाले के विरुद्ध करी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए अनुमंडल स्तरीय कमेटी निगरानी करेगी। बलिया अनुमंडल प्रशासन पुलिस प्रशासन ने कहा है कि भरपूर सहयोग पदाधिकारी का रहेगा। शराब कारोबारी के विरुद्ध भी सघन छापामारी चलाई जाएगी। बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस शोभायात्रा नहीं निकल जाएगा। केवल लाउडस्पीकर बाजा बजाने की अनुमति लाइसेंस लेने के बाद ही बजाई जाएगी । जुलूस में एवं शोभा यात्रा में कौन सा गाना या गीत या भक्ति गीत बजाया जाना है ।

उस को थाना अध्यक्ष के द्वारा चिन्हित किए जाने के बाद ही बजाया जाएगा। अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत जिस प्रकार से सभी पर्व शांति वातावरण में मनाया जा रहा है। उसी प्रकार से रामनवमी का पर्व भी आपसी भाईचारा के साथ वातावरण में मनाया जाने के अपील अनुमंडल प्रशासन ने आम लोगों से एवं समिति के सदस्यों से की है। बैठक में बलिया थाना अध्यक्ष सह आईपीएस प्रशिक्षित साक्षी कुमारी, डीसीएल तारकेश्वर प्रसाद साह, बलिया नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, वीडियो सनी कुमार ,सी ओ रवि कुमार, बिजली एसडीओ उमाशंकर प्रसाद ,जे ई सुनील कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार, साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष राजीव कुमार, डंडारी थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत चंपा देवी, प्रमुख ममता देवी, पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद अख्तर, शांति सद्भावना समिति अध्यक्ष बृज किशोर मेहता ,व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद  फरोग उर रहमान, अरुण महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवजी प्रसाद सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव, मोहम्मद आफाक ,मनोज दास, युवा  राजद के जिला अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि फैजुर रहमान, शंभू कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

0 Response to "रामनवमी पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article