विभाग के द्वारा किये जाते है बड़े-बड़े दावे, परंतु धरातल पर रहता है कुछ और।
Sunday
Comment
मिल बाटकर खाएंगे, आम लोगों को फायदा नहीं देंगे ,तुम भी खाओ और हम भी खाते हैं। बता दे की जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत गरही पंचायत में मनरेगा के द्वारा करवाए गए पोखर की खुदाई, वे पोखर अचानक गायब हो गया जहां लगभग 9 से 10 पोखर होना चाहिए, वहा तीन से चार में ही सीमट के रह गया।
बता दे कि बीते दिनों जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमुई के द्वारा प्रेस ब्रीफ के द्वारा मनरेगा में हो रहे उपलब्धियो को गिनाने का प्रयास किया गया।
बता दे कि उनके द्वारा बताया गया है कि मनरेगा के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने का प्रयास किया गया है ।और विभाग के द्वारा पिछले साल 90 लाख लोगों को रोजगार दिया गया था वही इस साल भी 95 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य लिया गया है जो 31 मार्च तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। वही उनके द्वारा बताया गया है कि मनरेगा के द्वारा चेक डैम, जल संरक्षण, सड़क निर्माण इत्यादि कार्य को करवाया जाता है।कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा मनरेगा में हो रही उपलब्धियां को जिस प्रकार से गिनवाया गया लेकिन धरातल पर कुछ और ही बात सामने आ रहा है। बता दे की गरही पंचायत में मनरेगा के द्वारा कई जगहों पर बस पेपर पर ही कार्य सीमट के रह गया,
जिस प्रकार से फोटो और वीडियो सामने आ रहा है जहां मनरेगा में मशीन के माध्यम से तालाब पोखर का खुदाई की जा रही है जहां विभाग के द्वारा कहा जा रहा 90 लाख 95 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कहीं ,यह 90 और 95 लाख रोजगार इसी प्रकार से तो नहीं पूरा किया जा रहा है। जहां लोगों को रोजगार देने की जगह मशीन से मनरेगा का कार्य करवाया जा रहा है। इस बात को लेकर संबंधित पदाधिकारी से बात करने के लिए जब फोन के माध्यम से बात किया गया तो संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि साहब हम तो आप ही के अंग है इसका मतलब कुछ पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सर हम आते हैं और मिलकर बात करते हैं ।क्या है पूरा ऑडियो क्या कुछ कह रहे हैं संबंधित पदाधिकारी


0 Response to "विभाग के द्वारा किये जाते है बड़े-बड़े दावे, परंतु धरातल पर रहता है कुछ और। "
Post a Comment