होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
Wednesday
Comment
बुधवार को जिला मुख्यालय के पिक पेन प्ले स्कूल में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावक और बच्चों ने जमकर होली के गीतों पर ठुमके लगाए. होली मिलन समारोह के दौरान अभिभावकों के बीच अलग-अलग कई तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई. महिलाओं के बीच कुर्सी दौड़, डांस प्रतियोगिता सहित कई अलग-अलग इवेंट कराए गए.
जिसमें सफल अभिभावकों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर तथा मिठाइयां खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी. विद्यालय के निदेशक अंश आदित्य ने कहा कि होली खुशियां बांटने का पर्व है और इस दौरान हम सब एक दूसरे के साथ खुशियां बांटकर इसे मना रहे हैं.
मौके पर विद्यालय के निर्देशक प्रकाश मान, शिक्षक अंजली सिंह, सुकृति आनंद, नंदनी कुमारी, रश्मि गुप्ता, पल्लवी सिंह, संजना कुमारी, रूपम कुमारी, मुस्कान कुमारी, सिंपी कुमारी, विद्यालय के कर्मचारी अजय कुमार, सुलेखा देवी, कारू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

0 Response to "होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन "
Post a Comment