जोगाझिंगोई–जीतझिंगोई में रात्रि रक्त पट्ट संग्रह का आयोजन, मुखिया शंभु मांझी ने किया शुभारंभ।
Wednesday
Comment
बुधवार को प्रखंड खैरा के अंतर्गत ग्राम जोगाझिंगोई–जीतझिंगोई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरा द्वारा रात्रि रक्त पट्ट संग्रह शिविर का आयोजन किया गया। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र में फाइलेरिया संक्रमण की वास्तविक दर का पता लगाना, उसके अनुसार उपचार सुनिश्चित करना एवं ग्रामीणों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है। फाइलेरिया एक गंभीर जनस्वास्थ्य समस्या है, जो मच्छरों के माध्यम से फैलती है। इसका परजीवी रात के समय खून में सक्रिय होता है, इसलिए यह जाँच रात 8:30 बजे से 12:00 बजे के बीच की जाती है। इसी वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों से रक्त नमूना एकत्रित किया और मौके पर ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया शंभु मांझी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गाँव में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने से बीमारियों की रोकथाम संभव होती है और आम लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से BHM प्रियदर्शनी, BCM सोहराब अली, लैब टेक्निशियन श्रवण कुमार, PMW अजय कुमार, RMNCH+A टीम, आशा एवं आशा फैसिलेटर, तथा पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि राकेश कुमार उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से रक्त पट्ट संग्रह, स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श की जिम्मेदारी संभाली। साथ ही ग्रामीणों को समझाया गया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता, मच्छरदानी का उपयोग और सरकारी दवाई का पूरा सेवन अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने की बात कही ताकि खैरा प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लक्ष्य को जल्द हासिल किया जा सके।

0 Response to "जोगाझिंगोई–जीतझिंगोई में रात्रि रक्त पट्ट संग्रह का आयोजन, मुखिया शंभु मांझी ने किया शुभारंभ।"
Post a Comment