-->
जिला जदयू कार्यालय में समीक्षा बैठक सह होली मिलन समारोह,

जिला जदयू कार्यालय में समीक्षा बैठक सह होली मिलन समारोह,



जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो की अध्यक्षता में जिला जदयू के कार्यकर्ताओं की एक समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जमुई जिला के संगठन प्रभारी संतोष साहनी ने सभी प्रखंड के अध्यक्षों एवं पंचायत के प्रभारियों से बूथ स्तर पर कमिटी बनाने को लेकर समीक्षा किया तथा निर्देश भी दिया कि 2 से 3 दिन के भीतर सभी लोग बूथ कमिटी का गठन कर लें ।

जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला और प्रखंड के जितने भी साथीगण हैं सभीलोग एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यों में लग जाएं जिससे कि हमारा संगठन सबसे मजबूत संगठन बनकर जिला में उभरे और जल्द से जल्द बूथ कमिटी का गठन कर जिला कार्यालय को सौंप दें।

बैठक में जमुई विधानसभा प्रभारी अवधेश कुशवाहा, सिकंदरा विधानसभा प्रभारी विनोद पासवान, चकाई विधानसभा प्रभारी ब्रह्मदेव महतो, शिवशंकर चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार दास,जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल,जिला उपाध्यक्ष पवन रंजन, शैलेन्द्र कुमार, मनोज सिंह,  सोनू रावत, प्रमोद चंद्रवंशी, मनोज गुप्ता, पवन साह, जमील अहमद, रामानंद सिंह,  गुरुदयाल यादव, शीतल मेहता, संजय सिंह, राजेश वर्मा, रोशन शर्मा, प्रिंस कुमार, रौशन कुमार, राहुल राज के साथ साथ सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं सैंकड़ों जदयू के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 Response to "जिला जदयू कार्यालय में समीक्षा बैठक सह होली मिलन समारोह, "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article