
मिलजुल कर जुमा और होली मनाए, एसडीओ बलिया।
बलिया( बेगूसराय) फरोग उर रहमान ।
बलिया प्रखंड कार्यालय के प्रखंड सभागार में सोमवार को होली पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बलिया अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ रोहित कुमार बैठा की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ ने कहा कि होली के अवसर पर अनुमंडल स्तरीय बैठक पहली बार बुलाई गई है। चुके इस बार होली रमजान के महीना में है। और विशेष रूप से होली का दिन जुम्मा का दिन है। जिसे देखते हुए बैठक बुलाने अति महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा की पर्व त्यौहार में आधी परेशानी वहीं खत्म हो जाती है जहां डीजे पूर्णत प्रतिबंध हो जाए और नशा पर भी पूरी तरह से पाबंदी लग जाए। बैठक में उन्होंने कई बार नगर शांति सद्भावना समिति के कामकाज की भरपूर सराहना की और आगे भी सहयोग करते रहने की अपेक्षा की है। एसडीओ रोहित कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी । होली में हुरदंग करने वाले को किसी भी परिस्थिति में बख्सा नहीं जाएगा। किसी की पैरवी भी नहीं सुनी जाएगी । हुड़दंगी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीजे पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।
नशा मुक्ति के लिए लगातार छापामारी अभियान चल रहा है। चिन्हित स्थलों पर होली का दहन होगा। प्रदेश से आने वाले लोगों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाएगी। विशेष रूप से रात्रि की अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती तेज कर दी जाएगी। होलिका दहन 13 मार्च की रात्रि में होगा। होली 14 एवं 15 दोनों दिन होने की बात बैठक में बताई गई है । रमजान का जुम्मा देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी। उन्होंने बैठक के माध्यम से समाज के सभी वर्गों से अनुरोध किया है कि मिलजुल कर जुमा और होली मनाए। बैठक में डीसीएलआर तारकेश्वर प्रसाद साह, बलिया वीडियो सनी कुमार, सी ओ रवि कुमार , बलिया थाना के सहायक थाना अध्यक्ष गौतम कुमार, डंडारी साहेबपुर कमाल वीडियो सी ओ, प्रमुख बलिया ममता देवी ,नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, उप प्रमुख सच्चिदानंद पासवान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंपा देवी, शांति सद्भावना समिति अध्यक्ष बृज किशोर मेहता, पूर्व उपमुख पार्षद मोहम्मद जावेद अख्तर, बलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह,जदयू अध्यक्ष आनंदी महतो, मृत्युंजय कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवाजी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता फरोग उर रहमान, राकेश रोशन मुन्ना, सनोज पासवान, मनोज दास, मोहम्मद सरफराज, मिथिलेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
0 Response to "मिलजुल कर जुमा और होली मनाए, एसडीओ बलिया।"
Post a Comment