.jpg)
होली में हुड़दंग और अश्लील गानों पर रहेगा प्रतिबंध
Tuesday
Comment
होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जमुई थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने की जिसमें एसडीओ अभय कुमार तिवारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी समेत कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है। जिसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाना आवश्यक है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आमजन से अपील किया कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने स्पष्ट किया कि होली के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। साथ ही यदि कोई अश्लील गाने बजाता है या हुड़दंग मचाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की अशांति या असामाजिक गतिविधि होती है, तो इसकी सूचना तत्काल थाना को दें। बैठक के बाद थाना परिसर में होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया और आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया।
0 Response to "होली में हुड़दंग और अश्लील गानों पर रहेगा प्रतिबंध"
Post a Comment