-->
बलिया थाना पर होली एवं रमजान को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।

बलिया थाना पर होली एवं रमजान को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।



 बेगूसराय फरोग उर रहमान ।

बलिया थाना परिसर में गुरुवार को होली एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई । बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना अध्यक्ष साक्षी कुमारी कर रही थी । बैठक में मुख्य रूप से होली पर्व को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर सभी उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने अपना अपना विचार प्रकट किया । होली के पूर्व संध्या 13 की रात्रि में होलिका दहन रात्रि में 10:00 बजे होने को लेकर स्थल का चयन किया गया। होली पर 14 को एवं 15 को भी मनाए जाने की बात बैठक में बताई गई। साक्षी कुमारी ने बताया कि होली के अवसर पर डीजे पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। सभी डीजे धारकों को बांड कर दिया गया है । 200 से अधिक लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गई है। तथा दो लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। होली के दिन शुक्रवार होने के कारण जिला से स्पेशल फोर्स की एक टीम मंगाई गई है जो विशेष रूप से किसी भी घटनास्थल पर सूचना मिलते ही पहुंचेगी। इसके अलावा 112 और टाइगर मोबाइल की टीम भी  कार्रवाई में लगी रहेगी। साक्षी कुमारी ने बताया कि होली के अवसर हुरदंग करने वाले किसी भी परिस्थिति में बक्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि दारू माफिया के विरुद्ध हमारा अभियान चल रहा है। आगे भी जारी रहेगा। किसी भी परिस्थिति में मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग वाले बक्शे नहीं जाएंगे । गांजा तस्कर के विरुद्ध भी हमारा अभियान चल रहा है। कुछ सपॉर्ट को चिन्हित कर ली गई है। रमजान का महीना तथा जमा शुक्रवार का दिन होने के कारण दिन के समय में विशेष चौकसी बरती जाएगी। नगर क्षेत्र के अंतर्गत बलिया बाजार, लखमिनिया बाजार ,मीर शिकार तोला, सैदन चक इन जगहों पर विशेष बल तैनात किए जाएंगे। 12 मार्च की संध्या में प्रशासन द्वारा पैदल फ्लैग मार्च किया जाएगा।  होली के बाद और ईद से पहले अनुमंडल स्तरीय बलिया प्रखंड के मैदान में तमाम बुद्धिजीवी गन मान लोगों के साथ एक स्टेज प्रोग्राम समाज सुधार को लेकर कराई जाएगी। शांति समिति की बैठक में बलिया के वरिष्ठ चिकित्सक सह समाजसेवी डॉक्टर जयप्रकाश अग्रवाल, शांति सद्भावना समिति के महासचिव मोहम्मद हारुन रशीद ,सूचना संयोजक संचालन कर्ता मोहम्मद  फरोग उर रहमान, बलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष शांति सद्भावना समिति अरुण महतो, मृत्युंजय कुमार ,संयुक्त सचिव राजेश अम्बष्ट, कोषाध्यक्ष राकेश रोशन, उपाध्यक्ष महबूब आलम, जयशंकर प्रसाद रस्तोगी, मोहम्मद जाकिर ,शंकर साह, जयशंकर प्रसाद, प्रेम कुमार मिश्रा, नीरज सिंह, विनोद शर्मा, फैजुर रहमान, देव कुमार ,कुमार गौरव, मोहम्मद सैफी, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद शाहिद सहित कई  गन मान लोग मौजूद थे।

0 Response to "बलिया थाना पर होली एवं रमजान को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article