-->
 बलिया थाना परिसर में शबे बरात पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।

बलिया थाना परिसर में शबे बरात पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।



बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।

बलिया थाना परिसर में मंगलवार को नए थाना अध्यक्ष का परिचय पत्र एवं शबे बरात पर्व को लेकर बैठक शांति समिति की आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता नए थाना अध्यक्ष आईपीएस प्रशिक्षु साक्षी कुमारी ने की है । बलिया थाना के नी वर्तमान अध्यक्ष रामकुमार सिंह का स्थानांतरण पुलिस लाइन कर दिया गया है। जबकि नई थाना अध्यक्ष के रूप में आईपीएस प्रशिक्षु साक्षी कुमारी सोमवार को पदभार ग्रहण कर ली थी।आज शांति समिति की बैठक में बलिया नगर परिषद शांति सद्भावना समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ मिलकर नई थाना अध्यक्ष  साक्षी कुमारी का स्वागत बुके देकर सम्मानित किया गया। आगामी 13 फरवरी को शब ए बरात  पर्व को लेकर बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विभिन्न चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती एवं बाजारों में लगातार पूरी रात पुलिस गश्ती तेज करने का भी सुझाव बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा दिया गया।लखमिनिया,मिरदः टोली,ऊपर टोला, बड़ी बलिया, बरबीघी, हुसैना, फतेहपुर आदि मस्जिद कब्रिस्तान एवं आसपास क्षेत्र में पुलिस गश्ती करने का सुझाव दिया गया।


बैठक में उपस्थित लोगों ने सुझाव दिया कि बलिया हमेशा से शांति का माहौल रहा है। गंगा जमुना की तहजीब यहां रही है। यहां सभी पर्व मिलजुल कर  मनाते हैं। इसलिए कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत पर्व में नहीं होगी। सभी लोगों ने स्थानीय प्रशासन एवं नई  प्रशिक्षु थाना अध्यक्ष  को अस्वस्थ कराया है ।बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक सह सामाजिक कार्य करता डॉक्टर जयप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर रामानुज शर्मा, शांति सद्भावना समिति अध्यक्ष बृज किशोर मेहता, शांति सद्भावना समिति महासचिव मोहम्मद हारुन रशीद, नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद यादव, सामाजिक कार्य करता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान , बलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष कुमरेश यादव, मोहम्मद शाहनवाज पूर्व मुखिया मोहम्मद अब्दुल्ला, पूर्व वार्ड  पार्षदअरुण महतो, राकेश रोशन मुन्ना, मृत्युंजय कुमार, शिवदानी कुमार, मोहम्मद ऐनुल हक, मोहम्मद महबूब आलम, सनोज पासवान, मोहम्मद रुस्तम, शंकर साह, कुमार गौरव सहित अनेक गन मान लोग मौजूद थे।

0 Response to " बलिया थाना परिसर में शबे बरात पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article