21 फरवरी को मनाया जाएगा जिला स्थापना दिवस समारोह- जिलाधिकारी
Tuesday
Comment
जमुई स्थापना दिवस को लेकर किया गया बैठक। मंगलवार को जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo के निदेश के आलोक में अपर समाहर्ता जमुई की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला स्थापना दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता ने कहा कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी यह महोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी 2025 को जिला स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद, जमुई को निर्देश दिया कि स्थापना दिवस समारोह से पहले पूरे शहर की साफ-सफाई की जाए। विशेष रूप से समाहरणालय परिसर को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए गए। जिससे पूरे शहर में स्थापना दिवस का उत्साह दिखाई दे। स्थापना दिवस समारोह के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिताएं और अन्य मनोरंजक गतिविधियां शामिल होंगी।
इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों और विद्यालयों के छात्रों को भी भाग लेने का अवसर मिलेगा। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लोगों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की जाएं, ताकि यह कार्यक्रम जिलेवासियों के लिए यादगार बन सके। जिला स्थापना दिवस समारोह जिले के गौरवशाली इतिहास को दर्शाने के साथ-साथ विकास की दिशा में नए कदम उठाने का अवसर प्रदान करेगा। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की वे इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं। बैठक में जिले स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे l

0 Response to "21 फरवरी को मनाया जाएगा जिला स्थापना दिवस समारोह- जिलाधिकारी"
Post a Comment