-->
कांग्रेस कार्यालय मे  श्री कृष्ण बाबू की 65 बीं पुण्यतिथि  मनाई गई ।

कांग्रेस कार्यालय मे श्री कृष्ण बाबू की 65 बीं पुण्यतिथि मनाई गई ।



बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।

 बलिया प्रखंड कांग्रेस कार्यालय परिसर मे साहेबपुर कमाल बिधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रतियासी बलिया पिसीसी अध्यक्ष  के नेतृत्व मे महान स्वतन्त्रता सेनानी बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की 65 बीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर बलिया कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने श्रीबाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की जिस श्रीबाबू ने भारत को आजादी दिलाने मे महत्पूर्ण योगदान दिया अंग्रेजो की लाठी खाई बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए सयुंक्त बिहार मे उद्योग का जाल बिछाये स्कुल कॉलेज और अस्पताल खुलबाये क़ृषि के बिकास के लिए हर खेत तक बिजली पहुंचाई और आजीवन बिहार के बिकास के लिए संघर्ष करते रहे बैसे महान नेता को आज भारत रत्न नहीं दिया जा रहा हे इस देश मे भारत रत्न की उपाधि देने मे भी पक्षपात कर रही मोदी सरकार जहाँ जीवित लालकृष्ण आडवाणीजी को भारत रत्न दे दिया गया लेकिन महान स्वतन्त्रता सेनानी श्रीबाबू को भारत रत्न की उपाधि नहीं दिया गया जवतक सरकार श्रीबाबू को भारत रत्न की उपाधि नहीं देती तबतक संघर्ष करते रहेंगे । इस श्रद्धांजलि सभा मे नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोo तारिक, नवीन सिन्हा,  धर्मदेव चौधरी, मोo ताहिर, अनिल चौधरी ,मंजू देवी, डाo बकील अहमद, बिट्टू शर्मा, मोo मेहराज, मोo जाकिर, नीरज सिंह ,मोo आमिर, नंदन साह, मोo राजा,  रेखा देवी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल थे।

0 Response to "कांग्रेस कार्यालय मे श्री कृष्ण बाबू की 65 बीं पुण्यतिथि मनाई गई ।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article