
बलिया में तेज रफ्तार का कहर ठोकर लगने से महिला की मौत।
Friday
Comment
बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान।
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31,फोर लेन पर लखमीनिया रेलवे माल गोदाम के समीप एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शुक्रवार की सुबह काफी तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आकर एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत ठोकर लगने के कारण घटनास्थल पर ही हो गई है। वहीं घटना को अंजाम देकर और अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई । घटना के बाद कार का ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया है। बलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय जिला सदर अस्पताल भेज दिया ।
जब के दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को बलिया पुलिस कब्जे में लेकर थाना पर ले आई है । कार पर पुलिस विभाग का लोगो लगा हुआ है । जो झारखंड के किसी जेलर कर्मी की गाड़ी बताई जाती है। बलिया थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने घटना के संबंध में बताया है कि शुक्रवार की सुबह लगभग 7:00 बजे बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक मक्खन टोला छोटी बलिया निवासी स्वर्गीय रामचंद्र मालाकार की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 फोरलेन पर बेगूसराय से खगड़िया जाने वाले साइड में सड़क किनारे फूल तोड़ने के लिए जा रही थी। कि इसी क्रम में बेगूसराय से खगड़िया की ओर काफी तेज रफ्तार से जा रही स्विफ्ट कार नंबर jh01 ए आर 0515 के द्वारा धक्का मार देने के कारण उक्त महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जब के अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क किनारे पलट गया और घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। आसपास के लोग महिला को जिंदा समझकर इलाज के लिए बलिया के अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक महिला के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं बलिया पुलिस फरार ड्राइवर का पता लगाने में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
0 Response to "बलिया में तेज रफ्तार का कहर ठोकर लगने से महिला की मौत।"
Post a Comment