-->
बलिया अंबेडकर मिशन के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला जलाया।

बलिया अंबेडकर मिशन के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला जलाया।



बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।  बलिया आंबेडकर पार्क से आंबेडकर मिशन बलिया बैनर तले सैकड़ो की तादाद मे कार्यकताओ ने बाबासाहेब आंबेडकर के उपर शीतकालीन ससंद सत्र मे संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अभद्र टिप्पणी कर अपमानित करने के खिलाफ जुलूस निकाल कर पटेल चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतला दहन किया गया , मौके पर सभा की अध्यक्षता  इन्द्रदेव राम ने किया, सभा को संबोधित करते हुए, दिवाकर प्रसाद जिला सचिव भाकपा माले ने कहा  बाबासाहेब को अपमानित करने की घटना की निंदा करते हुए, उन्होंने मोदी सरकार से अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री को बर्खास्त करने और देश की जनता से   माफी मांगने की मांग की ,आगे उन्होंने कहा भाजपा ,आर एस एस शुरू से बाबासाहेब के संविधान विरोधी रहा है, और दलित आदिवासी, महिलाओ अल्पसंख्याको समुदाय के संविधान प्रदत अधिकार को  खत्म करने पर मोदी सरकार लगी हुई है ,

इसीलिए, बाबासाहेब के संविधान को खारिज कर मनुस्मृति देश की जनता पर थोपना चाहते  है,और अंदानी अंबानी कपनी राज के नागरिक को गुलाम बना रहे , विरोध कर रहे  ससंद के भीतर और बाहर विपक्षी सासंदो की लोकतांत्रिक आवाज को दबाकर और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर राजतिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कर मोदी सरकार अमित शाह को बचा रहे, घोर निंदनीय है, संविधान, लोकतंत्र को बचाने के लिए आन्दोलन तेज करने की अपील किया ,सभा को सीपीआई नेता सनोज सरोज मदन रजक, रामप्रवेश पासवान   ,राजेश मलाकार शंकर रजक, बहादुर यादव, मनोज दास, सुजीत दास, धीरज कुमार, लडुलाल दास, तापेशवर महतो ,संजय ठाकुर, रामरस  पासवान, सहित अन्य लोग मौजूद थे,

0 Response to "बलिया अंबेडकर मिशन के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला जलाया।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article