-->
रावण एकादश टीम रही सनहा प्रीमियर लीग सीजन 3के विजेता

रावण एकादश टीम रही सनहा प्रीमियर लीग सीजन 3के विजेता



बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । 
सनहा पश्चिम पंचायत के खेल मैदान में बुद्धवार को आयोजित  क्रिकेट मैच में   रावण एकादश और राजा द रिकॉर्ड सेंटर के बीच रोचक मुकाबला हुआ । यह प्रतियोगीता सनहा प्रीमियर लीग सीजन 3 के तत्वावधान में कराया गया ।सभी स्थानीय खिलाड़ी होने के कारण अच्छी खासी  संख्या में दर्शक सनहा के मैदान पहुंचे थे। फाइनल मैच में राजा द रिकॉर्ड सेटर की टीम ने पहले टॉस जीत कर रावण एकादश के टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया , जहां बल्लेबाजी करते हुए रावण एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में छः विकेट खो कर 192 रनों का लक्ष्य दिया ।

रावण एकादश की ओर से  कप्तान भास्कर मिश्रा  सर्वाधिक 67 रन बनाए उपरांत राजा द रिकॉर्ड सेटर टीम 130 रनों पर ही सिमट गईं। रावण एकादश की ओर से भास्कर मिश्रा घातक गेंद बाजी करते हुए तीन ओवरों में 15 रन दे कर तीन विकेट हासिल किए । मैन ऑफ द सीरीज  व मेन ऑफ द मैच भास्कर मिश्रा को मिला उन्होंने पूरे लीग में सर्वाधिक 300 रन व 11विकेट हासिल किए, साथ ही बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अमित कुमार को मिला उन्होंने पूरे लीग में 15विकेट अर्जित किया। वेस्ट फील्डर पुरस्कार राजा रहुआ, बेस्ट बैट्स मैन पुरस्कार चुन्नू कुमार को दिया गया। विजेता और उप विजेता टीम को पूर्व प्रमुख मनोज कुमार और 11स्टार क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष चंदन झा ने संयुक्त रूप से ट्राफी प्रदान किया। पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि खेल गतिविधि से जुड़ने से स्वस्थ्य समाज का निर्माण संभव साथ ही इस तरह के आयोजन से  खिलाड़ियों के प्रतिभा में और अधिक निखार आता है । चंदन झा ने कहा कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य है कि गांव में रहने वाले खिलाड़ियों को क्रिकेट के प्रति प्रेरित करना है। अंपायर की भूमिका में मो शाहनवाज , और शिंकू कुमार सिंह थे।उद्घोषक विवेक कुमार और पियूष मिश्रा ने कमेंट्री से खिलाड़ियों को प्रेरित किया । प्रतियोगिता के सफल आयोजन में 11स्टार क्रिकेट क्लब के सदस्य  रंधीर कुमार , राहुल मालाकार , अमन कुमार , सचिन कुमार , प्रिंस मालाकार, छोटू कुमार,

0 Response to "रावण एकादश टीम रही सनहा प्रीमियर लीग सीजन 3के विजेता "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article