
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर चुके 5 सफल उद्यमी को दिया गया प्रशस्ति पत्र
Thursday
Comment
गुरुवार को जिला संवाद कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 25 के चयनित एवं प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमी तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों के बीच सांकेतिक चेक वितरण एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 5 सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्त्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र आदि पदाधिकारीगण एवं लाभुक उपस्थित थें। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जमुई द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के अन्तर्गत कुल 132 उद्यमी का चयन विभाग द्वारा किया गया था
जिनमें से प्रशिक्षण प्राप्त 102 उद्यमी को शेड निर्माण हेतु प्रथम किस्त के रूप में दो लाख रूपये विभाग द्वारा दिया जाना है तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के जमुई जिला अन्तर्गत चयनित एवं प्रथम किस्त प्राप्त 708 उद्यमी में से भौतिक सत्यापन में उपयोगिता सही पाये जाने वाले प्रत्येक उद्यमी को एक लाख रूपया द्वितीय किस्त के रूप में दिया जाना है।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 5 लाभुक को दो लाख रूपया का एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के 5 लाभुकों को 1 लाख रुपया का सांकेतिक चेक वितरित किया गया। जिला पदाधिकारी,
जमुई द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर चुके 5 सफल उद्यमी को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। जिला पदाधिकारी, जमुई द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमी को सरकारी राशि का शत-प्रतिशत सही उपयोग करने एवं स्वीकृत डीपीआर अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया गया।
0 Response to "मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर चुके 5 सफल उद्यमी को दिया गया प्रशस्ति पत्र"
Post a Comment