
एक साथ दो गाड़ी जलकर हुई राख जांच में जुटी पुलिस।
Wednesday
Comment
बलिया (बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान । बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेरण चक गांव में बीती रात में अज्ञात लोगों के द्वारा सड़क किनारे खड़ी दो चार चक्के की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। जिससे गाड़ी जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा डायल 112 को दी गई है। घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित बटोरन यादव का पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि उसकी दो गाड़ी अल्टो मारुति तथा पिकअप भान दोनों एक ही जगह सड़क किनारे घर से हट कर कुछ दूरी पर खड़ी थी ।और प्रतिदिन इसी जगह गाड़ी खड़ी की जाती थी।
गुरुवार की सुबह लगभग 4:00 बजे जब वह पिकअप भान को भाड़े पर देवघर ले जाने के लिए आया तो देख के दोनों गाड़ी उसकी जली हुई है। उन्होंने बताया कि घटना का कारण पता नहीं चला है। आग खुद से लगी है या किसी अज्ञात लोगों के द्वारा जानबूझकर क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया है । यह मामला जांच में सामने आएगा। वही बलिया पुलिस मामले की जांच में पीड़ित के द्वारा दिए गए सूचना पर जुट गई है। एक साथ दो गाड़ी में आग लगाए जाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आग लगने की घटना से पीड़ित बटोरन यादव को लाखों रुपया का नुकसान बताया जा रहा है।
0 Response to "एक साथ दो गाड़ी जलकर हुई राख जांच में जुटी पुलिस।"
Post a Comment