
मैडम छुट्टी पर क्या गई कार्यालय का खुल गया पोल।
Friday
Comment
जमुई नगर परिषद एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। जहां प्रियंका गुप्ता जमुई नगर परिषदधिकारी के रूप में पद ग्रहण की। उस दिन से अभी तक कई नियम नगर परिषद में बदला गया। कर्मचारियों को समय पर आना, कार्य पर विशेष ध्यान देना, नगर परिषद में कौन सा काम करें जिससे नगर परिषद का विकास हो और जनता को फायदा पहुंचे। इन सभी बातों पर नगर परिषद अधिकारी का विशेष ध्यान रहता था। नगर परिषद अधिकारी छुट्टी पर क्या गई कार्यालय में अपना ही नियम और कानून लागू हो गया। जहां 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक कार्यालय खुला रहता था। कार्यपालक पदाधिकारी छुट्टी पर क्या गई कार्यालय में समय से पहले ही ताला लग गया।
जो कार्यालय खुला हुआ भी था तो वहां से कर्मचारी गायब मिले। बता दे की 4:29 से पहले से ही जमुई नगर परिषद कार्यालय प्रधान सहायक/नाजीर के कार्यालय में कुर्सी खाली था। टेबल पर मिठाई और एक बोतल पानी रखा हुआ था। बड़ा बाबू दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे थे। वही नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार कार्यालय दीनदयाल अंत्योदय योजना, शहरी अजीविका मिशन का भी गेट बंद दिखा। वही ऑपरेटर का भी कुर्सी खाली देखने को मिला।इस स्थिति में नगर परिषद क्षेत्र में विकास कैसे पहुंचेगा जब समय से पहले ही कर्मचारी कार्यालय से गायब मिलेंगे। यह कहा जाए कि विकास का काम केवल नगर परिषद पदाधिकारी का ही है तो फिर इन लोगों की क्या जरूरत ? वही बंद कार्यालय का फोटो खींचते देख मौजूद कर्मी के द्वारा एक दूसरे को फोन कर कार्यालय में आने के लिए कहा गया। एक दो तो पहुंचे भी तो उन्होंने एसडीओ ऑफिस जाने की बात कहें। जबकि एसडीओ साहब तो खुद डीएम मैडम के साथ कार्यक्रम पर निकले हुए थे।
0 Response to "मैडम छुट्टी पर क्या गई कार्यालय का खुल गया पोल।"
Post a Comment