
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपे गए पौधे।
Tuesday
Comment
जमुई। युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेरा भारत पोर्टल के अंतर्गत युवाओं को पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर आज प्रखंड बरहट के उच्च विद्यालय, मलयपुर के परिसर में छात्र छात्राओं को एक मां पेड़ के नाम अभियान चलती गई।कार्यक्रम का नेतृत्व करते साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के सदस्य राहुल सिंह राठौर ने विधालय के छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा की पर्यावरण का संरक्षण करना आज के दौर में बहुत जरूरी है हर विद्यार्थी को अपने जीवन में काम से हर साल एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। यदि संभव हो तो अपने पूर्वज या मां के नाम से पौधा लगा दे तो पौधा से एक अटूट संबंध बन जायेगा जो की प्रकृति संरक्षण के लिए बल मिलेगा।
शिक्षक श्याम कुमार ने बताया कि हमलोग को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार रहना है विगत गर्मी वाले मौसम में भयंकर गर्मी को देख चुके है यदि अब भी हमलोग पेड़ पौधा लगाने पर जोर नही देगे तो आने वाले समय में अत्यधिक तापमान का सामना करना पड़ेगा।विदित हो कि नेहरू युवा केंद्र, जमुई के सहयोग से साईकिल यात्रा एक विचार जमुई द्वारा हर प्रखंड में यूवाओ को प्रकृति के प्रति संवदेनशील होने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाई जा रही है । जिसके क्रम में आज बरहट में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विधालय के शिक्षक श्याम कुमार, प्रसांत सिंह, सुमित झा, संजय गुप्ता, डुगडुग सिंह सहित दर्जनों कई छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
0 Response to "एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपे गए पौधे।"
Post a Comment