-->
 जिला पदाधिकारी ने की पंचायत विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

जिला पदाधिकारी ने की पंचायत विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक



शुक्रवार को जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo की अध्यक्षता में समाहरणालय जमुई स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पंचायती राज पदाधिकारी जमुई के साथ पंचायत विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । जिला पदाधिकारी महोदया ने प्रखंडवार मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट अधिष्ठापन, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना ( एजेंसी वार उपलब्धि), पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए नए चिह्नित भूमि का सीमांकन तथा नई भूमि चयन की स्थिति, प्रखंडवार ग्राम पंचायत/मुखिया द्वारा बनाए जा रहे पंचायत सरकार भवन की अधतन स्थिति ,15 में वित्त आयोग योजना अंतर्गत जिला परिषद पंचायत, समिति एवं ग्राम पंचायत व्यय एवं भुगतान से संबंधित अधतन स्थिति, जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन के निर्माण से संबंधित स्थिति, स्वास्थ्य उप केंद्रों का निर्माण, जिला परिषद भवनों एवं उनकी भूमि का बंदोबस्ती एवं घेराबंदी, जिला परिषद के राजस्व विभाग द्वारा हस्तांतरित सैरातों की बंदोबस्ती, जिला परिषद के संसाधनों से प्राप्त कुल आय की अधतन स्थिति तथा प्रखंडों में  सार्वजनिक पुस्तकालय स्थापित करने के विषय में जानकारी प्राप्त कर आंकड़ों से रूबरू हुई ।

जिलाधिकारी महोदया ने  जिला पंचायती राज पदाधिकारी जमुई को प्रखंडवार लगाए गये सोलर स्ट्रीट लाइट का जिओ टैग फोटो ग्राफ के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट एक ही स्थान पर ना लगाकर चौक चौराहों व मोड़ जैसी स्थलों पर लगाने का निदेश दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंच सके । इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदया ने झाझा, चकाई, लक्ष्मीपुर, सोनो, सिकंदरा तथा अलीगंज के बीपीआरओ को कहा कि जिन पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाना लंबित है, उन सभी जगहों का स्थलीय जांच कर जल्द अधिष्ठापन कराएं । जिलाधिकारी महोदया ने पंचायत समिति द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उन योजनाओं के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की एवं पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कराए जाने का निदेश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया ।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जमुई जिले के सभी प्रखंडों अंतर्गत 152 पंचायतों में कुल 27 सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण के लिए स्थलों का चयन कर लिया गया है। शेष पंचायतों में स्थल चयन की प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी महोदया ने सभी पंचायतों में सार्वजनिक पुस्तकालय खोलने के लिए स्थलों का चयन करने  तथा फर्नीचर एवं किताबों की क्रय करने का निर्देश दिया । इसी क्रम मे  ग्राम पंचायतों में लगाए गए फलदार वृक्ष तथा छायादार वृक्ष का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया l साथ ही पंचायतों में खेल के मैदान, स्पोर्ट्स क्लब तथा युवा क्लब की स्थिति का जायजा लिया । जिला पंचायती राज पदाधिकारी जमुई द्वारा बताया गया कि खेल मैदान का चयन कर लिया गया है, आगे की प्रक्रिया जारी है ।मौके पर उप विकास आयुक्त जमुई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जमुई, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

0 Response to " जिला पदाधिकारी ने की पंचायत विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article