
साहू समाज के लोगों ने साहू समाज के ही जिला अध्यक्ष डॉ नीरज शाह का किया विरोध...बोले वोट एनडीए गठबंधन को देंगे
Friday
Comment
जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड के समाजसेवी और साहू समाज के लोगों ने अपने ही जिला अध्यक्ष डॉक्टर नीरज शाह के फरमान को मानने से इंकार कर दिया। साहू समाज के दर्जनों लोगों ने एकजुट होकर कहा कि हम लोग अपना वोट एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को ही देंगे।इसे लेकर लक्ष्मीपुर प्रखंड में साहू समाज के लोगो के द्वारा एक बैठक किया गया। बैठक में साहू समाज के संजीव साह ने संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में हम लोग अपना मत एनडीए के उम्मीदवार को ही देंगे। साहू समाज के संजीव शाह ने कहा कि जमुई में साहू समाज के द्वारा जो बैठक की गई थी, उसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है,बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली। हम लोग इस बात से सहमत नहीं है। हम लोग मोदी के समर्थन में एनडीए को पूरी एक जुटता के साथ-साथ है। इधर उन्होंने यह भी कहा की झाझा विधानसभा के लोगों से भी बात हुई है उन लोगों ने भी एनडीए के पक्ष में वोट देने की बात कही है।
संजीव साहू ने बताया की साहू समाज के जिला अध्यक्ष डॉ नीरज शाह द्वारा बीते 7 अप्रैल को जिले भर के साहू समाज के लोगो के साथ बैठक कर जो फैसला लिया गया था कि इस बार एनडीए को वोट नहीं करेंगे।यह उन का व्यक्तिगत निर्णय है हमलोग उनका सम्मान करता हूं।यह राजनीति है मैं मोदी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं। दरअसल, बीते 7 अप्रैल को साहू समाज के जिला अध्यक्ष डॉ नीरज शाह के द्वारा बिहार प्रदेश के साहू समाज के अध्यक्ष सह आरजेडी विधायक रणविजय साहू के अध्यक्षता में एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया था कि इस बार नही महागठबंधन, नही एनडीए के तरफ से साहू समाज के नेताओं को लोकसभा में एक भी टिकट नहीं दिया गया है। जिसका हमलोग विरोध करते हैं। इधर साहू समाज के लोग साहू समाज के जिला अध्यक्ष के फरमान को मानने से इंकार कर दिया है। साहू समाज के लोगो ने कहा कि यह उनके व्यक्तिगत निर्णय है।जिसका हमलोग विरोध करते है।
0 Response to "साहू समाज के लोगों ने साहू समाज के ही जिला अध्यक्ष डॉ नीरज शाह का किया विरोध...बोले वोट एनडीए गठबंधन को देंगे"
Post a Comment