-->
 सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना को किया गया विफल।।

सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना को किया गया विफल।।



लोकसभा चुनाव को लेकर चिहरा एवं चरकापत्थर थाना क्षेत्र के सीमाई जंगली इलाको में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चुनाव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए छुपा कर रखे दो केन बम को पुलिस ने बरामद किया है। चिहरा थाना क्षेत्र के सिमराढाब कथावर जंगल में अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव भयमुक्त, स्वच्छ, शांतिपूर्णसम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक, जमुई तथा कमांडेंट 16वीं वाहिनी एसएसबी के पर्यवेक्षण एवं दिशा- निर्देश में एक संयुक्त नक्सलरोधी अभियान की कार्ययोजना बनाई गई।

एस एस बी, चरकापत्थर थाना, चिहरा थाना एस टी एफ चिता, जमुई, नक्सल/तकनीकी सेल, जमुई की संयुक्त टीम बनाकर कथावर-करमा चातर के जंगली / पहाड़ी इलाकों में नक्सलारोधी सर्च अभियान संचालित किया गया। हाईड आउटका उभेदन हुआ। एरिया को जांच कर उस क्षेत्र को सावधानी पूर्वक प्रोपर तरीके से सर्च किया गया। सर्च के क्रम में एक गड्ढे में दो केन बम एवं कुछ विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखा हुआ पाया गया।

0 Response to " सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना को किया गया विफल।।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article