-->
विद्यार्थी परिषद इकाई झाझा ने किया बैठक।

विद्यार्थी परिषद इकाई झाझा ने किया बैठक।



मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के स्थानीय कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के प्रदेश मंत्री श्री नीतीश कुमार पटेल जी उपस्थित रहे। प्रदेश मंत्री नीतीश कुमार पटेल , नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती ,जिला संयोजक शांतनु सिंह सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया। कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी ने प्रदेश मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा मंच का संचालन नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने की। मौके पर प्रदेश मंत्री नीतीश कुमार पटेल ने कहा कि झाझा की धरती ऐतिहासिक है यहां की गौरव गाथा पूरे प्रदेश भर में फैली हुई है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे विशालतम छात्र संगठन को झाझा की धरती से कई पूर्णकालिक कार्यकर्ता मिले हैं यह अपने आप में गौरव की बात है आने वाले समय में झाझा नगर इकाई एक समृद्धशाली इकाई बने इसको लेकर विशेष चर्चा की गई यह बैठक एकदिवसीय था। बैठक में तय हुए विषयों पर कार्यकर्ता पूरे साल भर कार्य करते हैं। आने वाले समय में बृहद पैमाने में परिषद के कार्यकर्ता "परिसर चलो" अभियान चलाएंगे। मौके पर प्रांत एसएफडी सहसंयोजक सूरज वर्णवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित व राष्ट्रहित के लिए हमेशा तत्पर रहती है आगामी जून माह में अभ्यास वर्ग होने जा रहा है जिस पर नीतीश पटेल जी का मार्गदर्शन नगर इकाई झाझा को मिला। आने वाले समय में परिषद के द्वारा एसएफडी के बैनर तले जगह-जगह मिट्टी के बर्तन में पंछियों को एवं अन्य जीवों को पानी देने का एक विशेष अभियान चलाएगी। परिषद के द्वारा जन्मदिन के अवसर पर दो पधारोपण का कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से लगातार चलते आ रहा है। नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि प्रांत के कार्यकर्ता नगर में प्रवास करने मात्र से हम सबों में काफी उत्साह है क्योंकि जब भी कोई प्रांत के कार्यकर्ता आते हैं तो ढेर सारी जानकारियां साझा करते हैं एक नई ऊर्जा मिलती है, आगे के कार्य करने की योजना बताते हैं। प्रांत के प्रदेश मंत्री नीतीश पटेल जी का झाझा की धरती पर स्वागत करते हैं। मौके पर नगर कार्यालय मंत्री विशाल पासवान, नगर कार्यकरिणी सदस्य नीतीश केसरी, सोनू कुमार, राजीव सिन्हा, सतीश कुमार, कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी, नगर कलामंच सहसंयोजक गुड़िया शर्मा आदि उपस्थित रहे।


0 Response to "विद्यार्थी परिषद इकाई झाझा ने किया बैठक।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article